धनबाद : राममय हुआ धनबाद, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- रामनवमी के अवसर पर कोयलांचल भगवामय हो गया है. आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भाड़ी भीड़ जुटी. लोग मंदिरों में लाइन लगाकर ध्वजा एवं पूजा अर्चना कर रहे.
बता दें कि कोरोना के दो साल बाद दिखी लोगों में ये उत्साह देखने को मिल रही है. पिछले दो साल कोरोना को लेकर मायूसी थी, लेकिन जैसे ही कोरोना में कमी आई और सरकार की ओर से मिली छूट के बाद लोगों में उत्साह देखने को मिल रही है. इसी उत्साह के साथ अखाड़ा दलों ने बीती रात भर अखाड़ा में एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन किए. आज शाम अखाड़ा जुलूस भी निकाली जाएगी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता इंतेजाम किया गया.
लोगों में उत्साह
वही मंदिरों में भक्तों ने बजरंगबली की पूजा अर्चना कर काफी उत्साहित दिखे. मंदिर के पुजारी ने भी उत्साह दिखाते हुए कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना को लेकर मायूसी थी, अब लोगों में काफी उत्साह है. आज सुबह से ही लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ जुटी है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल