धनबाद : कोयलांचल धनबाद में जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध बालू का काला कारोबार
थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन जिले के विभिन्न थानों से अनगिनत गाड़ियां अवैध बालू लदे पकड़ी जा रही है.
ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की है जहां पर पुलिस ने 7 अवैध बालू लदे 407 वाहनों को जब्त किया है.
गुरुवार को भी इसी थाने की पुलिस ने आधा दर्जन कोयला लदे बाईक को जब्त किया था
जिसमे भारी मात्रा में कोयला लोड था.
बालू का काला कारोबार : नहीं था गाड़ियों के चालान
गौरतलब है कि टुंडी थाना क्षेत्र के सर्रा बालू घाट से इन अवैध बालू लदे 407 वाहनों को लोड किया गया था
और टुंडी थाना क्षेत्र से होते हुए यह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पहुंची थी.
जहां पर पुलिस ने इन सभी वाहनों को जब्त किया है.
पकड़े गए गाड़ियों के चालान की मांग की गई लेकिन इन गाड़ियों के पास कोई चालान नहीं था.
जिसके बाद पुलिस इन पकड़े गए सभी वाहनों को अपने साथ थाना लेकर पहुंची.
सभी पकड़े गए वाहनों को बरवाअड्डा थाना में रखा गया है.
वाहनों को पकड़ने के बाद पुलिस के द्वारा खनन विभाग को इसकी सूचना दी गई है.
खनन विभाग की टीम अब थाने पर पहुंचकर इन गाड़ियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी.
बाघमारा: मॉडर्न हार्ड कोक भट्टा में खनन विभाग की छापेमारी

कोयले के स्टॉक में भारी हेराफेरी की सूचना को लेकर खनन विभाग ने गुरुवार को कतरास थाना अंतर्गत
शाखाटांड के निकट संचालित मॉडल हार्डकोक भट्टा मे छापेमारी की.
यह छापेमारी धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में हुई है.
छापामारी में धनबाद जिला खनन विभाग पदाधिकारी मिहिर सलकर के
अलावा सेल चासनाला के कपिल कुमार एवं बाघमारा सीआई सहित कतरास पुलिस शामिल हैं.
हेराफेरी को लेकर पड़ा छापा
सूत्रों की माने तो कोयले की स्टॉक में भारी हेराफेरी को लेकर यह छापेमारी की गई है.
हालांकि मामले की जांच का हवाला देते हुए छापेमारी करने पहुंचे एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी अभी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवा/सूरजदेव मांझी
Highlights

