Dhanbad : धनबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने धनबाद की बहुचर्चित असर्फी हॉस्पिटल पर 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी करने के आरोप में लगाया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : हादसा या हत्या! सड़क किनारे गड्ढे से दो युवको का शव मिलने से मची सनसनी…

धनबाद सिविल सर्जन चंद्रभूषण प्रतापपन ने मामले की पुष्टि की है। जुर्माने की राशि आयुष्मान में गड़बड़ी की गई राशि का पांच गुना है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी Tahavvur Hussain Rana को आज लाया जाएगा दिल्ली, कड़ी सुरक्षा के…
Dhanbad : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की थी जांच
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों असर्फी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना से किए गए इलाज की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच की गई थी। जांच के दौरान कई गड़बड़ियां पाई गई थी। इन्हीं गड़बड़ियों के आकलन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने असर्फी अस्पताल पर जुर्माना लगाया है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट—