Dhanbad: बाघमारा एसडीपीओ हमला कांड में कांड के मुख्य आरोपी कारू यादव और उसका भतीजा रौशन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के जमुई से दोनों की गिरफ्तारी हुई। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। आखिरकार, पुलिस ने उसे धर दबोचा है। वहीं कारू यादव के फरार होने से लगातार सवाल खड़ा हो रहा था कि उस पर किसका हाथ है? जिसकी वजह से अभी तक वह गिरफ्तार नहीं हो सका है।
Dhanbad: मामले में 14 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
मामले में 14 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस की कुल 30 टीम अलग-अलग छापेमारी कर रही थी। बिहार, झारखंड और यूपी में दबिश के बाद इन तमाम लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सीनियर एसपी हृदीप पी जनार्दनन थोड़ी देर में मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इधर, घायल एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्हें सामान्य वार्ड के केबिन में शिफ्ट किया गया है।
Dhanbad: 9 जनवरी को हुई थी घटना
बता दें कि, 9 जनवरी को मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप आउटसोर्सिंग में रैयत और कंपनी प्रबंधन के गुर्गों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें गोलीबारी और बमबाजी भी हुई थी। घटना के तुरंत बाद बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान कारू यादव के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना को लेकर कारू यादव पर घटना का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस एसडीपीओ के नेतृत्व में बिहार के जमुई में छापेमारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस उसके पूरे नेक्सस को ध्वस्त करना चाहती है।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट
Highlights