Dhanbad- धनबाद के निरसा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बाइक की डिक्की का लॉक तोड़कर 3 लाख रुपए की चोरी हो गई।
यह मामला निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा रोड स्थित श्री दुर्गा स्वीट्स के समीप की बताई जा रही है जहां चोरों ने मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़कर वहां से 3 लाख रुपए उड़ा ले गए।
बाइक खड़ी कर मिठाई लेने घुसे थे
जानकारी के अनुसार एसबीआई के सीएसपी संचालक रविन्द्र कुमार एसबीआई निरसा ब्रांच से तीन लाख रु निकालकर अपने मोटर साइकिल के डिक्की में रख कर जा रहे थे। उसके बाद वे दुर्गा स्वीट्स के पास मोटरसाइकिल खड़ा कर स्वीटस खरीदने दूकान के अंदर गए, जब वापस आया तो देखा कि डिक्की टूटा हुआ है और रुपया सहित बैंक का पासबुक गायब है। यह देखकर उनके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें-JPSC के 43 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, अब आगे क्या…….
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे चोर आया और तुरंत बाइक की डिक्की का लॉक तोड़कर रुपए उड़ा ले गया।

ये भी पढ़ें-ठगी का नया तरीकाः फर्जी चालान दिखाकर लाखो का चूना और भी…….
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस स्थानीय लोंगों से पूछताछ कर आगे की करवाई में जुट गई है।
सूत्र के अनुसार उक्त घटना के पूर्व भी इस तरह की घटनाओं को शातिर अपराधियों ने निरसा में अंजाम दिया है जो अबतक पुलिस के नजरों से काफी दूर है। उम्मीद की जा रही है कि नए निरसा थाना प्रभारी कांड के उद्भेदन में सफल होंगे।
