Dhanbad– हाउसिंग कॉलनी स्थित धन्वंतरी क्लीनिक में सुई लेते ही एक युवक की मौत हो गयी.
युवक की मौत होते चिकित्सक और कर्मियों के फरार होने की सूचना है.
क्लीनिक के संचालक डॉक्टर जी.एन. सिंह हैं. युवक की मौत होते ही परिजन हंगामा करने लगे,
हंगामें की खबर मिलते ही सदर थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंच कर हंगामा करते मरीजों को समझाने में जुटे.
बतलाया जा रहा है कि मृतक धर्मवीर विशुनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था,
उसे हार्ट की बीमारी थी, हर 21 दिन पर सुई लेने इस क्लीनीक में आता था,
आज वह अपनी पत्नी के साथ सुई लेने आया था.
लेकिन सुई लेते ही उसकी मौत हो गयी. परिजन अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
रिपोर्ट- राजकुमार

