Dhanbad : धनबाद में बीजेपी पर गरजे सीएम चंपई, डबल इंजन की सरकार के समय राज्य में नहीं हुआ कोई काम…

22Scope News

Dhanbad : धनबाद में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 400 करोड़ रुपये की योजना का सौगात जनता को दिया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज मुख्यमंत्री धनबाद पहुँचे। बरवाअड्डा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुख्यमंत्री जनसभा में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में मंत्री बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, मथुरा महतो भी मौजूद रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ। डीसी माधवी मिश्रा मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पौधा व अंगवस्त्र देकर स्वागत सम्मानित की।

400 करोड़ की योजना का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन 400 करोड़ की योजना का ऑनलाइन उद्घाटन, शिलान्यास, परिसम्पत्तियों का वितरण के साथ नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को दिये। वही मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा सरकार आम लोगों तक पहुँचकर लाभ देने का काम कर रही है। सर्वधन पेंशन योजना का शुरुआत कर रही है। गरीब की समस्या को दूर करने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर जनता के बीच पहुँची है।

कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने का रास्ता एक-दो दिन में साफ हो जाएगा

वही मुख्यमंत्री ने कहा 400 करोड़ की योजना का सौगात देने का काम किया। राज्य सरकार आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार के माध्यम से एक-एक गाँव एक एक आम आदमी के भावना को समझ अनुरूप योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विधानसभा चुनाव की तैयारी नहीं है। सरकार जनता के काम करने निकल रही है। हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है।

वहीं राज्य सरकार में खाली एक मंत्री सीट मामले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे से कौन-कौन मंत्री बनेंगे एक से दो दिन में साफ हो जायेगा। भाजपा की राज्य में डबल इंजन की सरकार थी। लेकिन अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया। बोलने वाले कुछ भी बोलेंगे।

Share with family and friends: