धनबाद : कोरोना की ट्रूनेट के जरिए इन जगहों पर होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से की अपील, जांच में करें सहयोग और भीड़भाड़ से बचें

धनबाद : कोरोना – कोविड-19 से निपटने के लिए कोयलांचल तैयार हो गया है. जल्द ही धनबाद शहर के विभिन्न जगहों

पर ट्रूनेट मशीन के जरिए जांच शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना के नए लहर को देखते हुए

लोगों से अपील की. टीम ने लोगों से जांच में सहयोग करने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है. बताया

जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द ही धनबाद जंक्शन, बस स्टैंड और बॉर्डर क्षेत्र में कोविड-19

की जांच शुरू हो जायेगी.

कोरोना: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जारी किया अलर्ट

बता दें कि चीन में बढ़ रहे कोविड-19 देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है.

इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 स्थान के लिए

तैयारियां शुरू करने को कहा गया है इसको लेकर आज बैठक भी की जाएगी.

कैथ लैब में 255 बेड रिजर्व

धनबाद स्टेशन बस स्टैंड और जिले के बॉर्डर क्षेत्र में स्वाद सैंपल कलेक्शन बहुत जल्दी शुरू कर दी जाएगी.

ट्रूनेट मशीन से कोविड-19 की जांच की जाएगी. इन सभी जांच के बाद अगर कोई कोविड-19 पॉजिटिव

मिलता है तो उन्हें कैथ लैब भवन भेजा जाएगा. जबकि कैथ लैब में 255 बेड रिजर्व रखा गया है.

इसके बावजूद भी अगर कैथ लैब फूल हो जाता है तो पीजी ब्लॉक भवन का उपयोग किया जायेगा.

जिसमें कोविड मरीजों को इलाज किया जाएगा.

कोरोना: एसएनएमएमसीएच में आरटी पीसीआर जांच की व्यवस्था

कोविड-19 लेकर पॉजिटिव मरीजों के लिए दवाओं का स्टॉक भी ध्यान रखा जा रहा है, तथा जरूरी दवाएं

भी मंगाए जा रहे हैं. साथ ही सदर अस्पताल को स्टैंड बाई के रूप में उपयोग किया जाएगा.

धनबाद एसएनएमएमसीएच में आरटी पीसीआर जांच की व्यवस्था चल रही है.

जिसमें रोजाना 20 से 35 सैंपल की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: