धनबाद: धनबाद कोर्ट में लोक अभियोजक बबीता मिंज का अपने आवास में मृत पाई गई. बबीता मिंज मनोरम नगर मुहल्ले में ममता कृष्ण अपार्टमेंट में अकेले रहती थी.
बबीता मिंज झारखंड अभियोजन सेवा 2010 बैच की थी. मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनबाद कोर्ट के वरीय अधिकारियों और रांची में परिजनों को दी.
सहायक लोक अभियोजक प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बबीता मिंज कल तक ड्यूटी पर थी. आज इस दुखद घटना की जानकारी मिली.
RE-RAJ KUMAR