Dhanbad: धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर दिखा। इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा केंदुआडीह थाना क्षेत्र के श्रीराम टी एंड स्वीट्स दुकान के पास हुआ।
Dhanbad: सुबह टहलने निकले थे
जानकारी के अनुसार, जगदीश सिंह रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे और डिवाइडर के कट से सड़क पार कर रहे थे। तभी धनबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिर कुचल जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
Dhanbad: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से स्थानीय लोग आक्रोश में हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया।
Highlights