धनबादः झारखंड में 60-40 नियोजन नीति का लगातार विरोध हो रहा है. छात्र खतियानी आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति की मांग कर रहें हैं. जिसको लेकर 10 जून और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंदी के दूसरे दिन निरसा में भी 60/40 के विरोध में छात्रों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया.
छात्रों ने निरसा के खुशरी मोड़ स्थित एमपीएल को जाने वाली रेलवे ओवर ब्रिज पर जाम किया. इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग घंटों जाम में फंसे रहे और परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. झारखंड बंद का आज दूसरा दिन हैं. वहीं छात्र नेता कुश महतो ने कहा कि जब तक सरकार 60/40 वापस नहीं करती है तब तक विरोध जारी रहेगा.