Dhanbad : धनबाद जिले के कतरास स्थित मां अंबे आउटसोर्सिंग में चाल धसने से 7 मजदूरों की मौत के बाद मामला अब गरमा गया है। मृतक मजदूर राहुल रवानी के परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को कंपनी के मुख्य गेट पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के कारण ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप हो गया है।
Dhanbad : आक्रोशित लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग रोक दी और धरने पर बैठ गए
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। मौके पर कंपनी का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ, जिससे परिजन और ग्रामीण गुस्से में आ गए। आक्रोशित लोगों ने उत्पादन स्थल पर ट्रांसपोर्टिंग रोक दी और धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कंपनी द्वारा हाल ही में हुई वार्ता में मृतकों के परिजनों को नहीं बुलाया गया। साथ ही, वे प्रत्येक मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं।
आदर्श गुप्ता की रिपोर्ट–
Highlights