Dhanbad Murder : अवैध संबंध में दोस्त की चाकू गोदकर हत्या, बीच खेत में गाड़ा शव, आरोपी गिरफ्तार…

Dhanbad Murder : अवैध संबंध में दोस्त की ही हत्या, बीच खेत में शव को गाड़ा, आरोपी गिरफ्तार...

Dhanbad Murder : धनबाद में पुलिस ने खेत में गड़ा हुआ एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। मृत व्यक्ति की पहचान बिरजू सिंह उर्फ टिकला के रुप में हुई है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। पूरा मामला हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरकोट्टा पंचायत का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Gumla Breaking : अंधविश्वास ! बुजुर्ग को जलती चिता में फेंका मौत, जांच में जुटी पुलिस… 

Dhanbad Murder : 8 दिनो से लापता था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक टिकला बीते 8 दिनो से गायब था। उसके गायब होने के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई थी पर उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि टिकला लगातार उसके दोस्त कपिल ठाकुर के यहां जाता रहता था।

Dhanbad Murder : शव को गड्ढे से निकालती पुलिस
Dhanbad Murder : शव को गड्ढे से निकालती पुलिस

अवैध संबंध में की गई थी हत्या

पुलिस ने जब कपिल से पूछताछ की तो उसके जवाबो से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि टिकला की हत्या उसने ही की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में गाड़े गए शव को बाहर निकाला। इस दौरान मजिस्ट्रेट बीडीओ एजाज हुसैन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Garhwa Arrest : गढ़वा से 9 लूटेरे गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक… 

टिकला की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी। पूछताछ के दौरान कपिल ने बताया कि टिकला मेरा दोस्त था। वह हमेशा मेरे से मिलने के लिए मेरे घर आता-जाता रहेगा। इसी दौरान उसकी पत्नी और टिकला के बीच अवैध संबंध बना। जिसके खबर मिलते ही कपिल ने टिकला को साजिश के तहत अपने पास बुलाया और उसको जमकर शराब पिलाई फिर उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी।

 

Share with family and friends: