DHANBAD: झारखंड में डायन के शक में हत्या करने का मामला

आये दिन प्रकाश में आता है. ताजा मामला धनबाद के
पूर्वी टूंडी का है जहां डायन के शक में पड़ोसी ने
दंपती की हत्या कर दी गई. घटना धनबाद के पूर्वी टुंडी
थाना क्षेत्र के रुपन पंचायत अंतर्गत फुल पहाड़ी गांव की है
जहां रविवार की रात आदिवासी दंपती की हत्या कर दी गई.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी हत्या के
आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया.
साथ ही प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.
हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने से पहले पूर्वी टुंडी थाना में डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने जो बताया वो चौंकाने वाला है. बताया कि पहले हत्या का कारण आपसी विवाद लग रहा था, लेकिन तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि डायन के शक में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. पड़ोसियों को उनके बेटे की मौत के पीछे मृतक दंपती का हाथ होने का शक था. आरोपियों के अनुसार मृतक दंपती ने झाड़फूक करके उनके बेटे की हत्या कर दी.
डीएसपी अरविंद सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी कि आरोपी परिवार के पकड़े गए सदस्यों आमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी और छोटे बेटे अनिल मरांडी ने पूछताछ के क्रम में अपना जुर्म कबूल किया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए उन दोनों तांत्रिक पति पत्नी की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर कर दी. अगर हम लोग मिलकर उन्हें नहीं मारते तो वे एक-एक कर हमारे बचे हुए दोनों बेटों को भी मार डालते क्योंकि इनके डायन भूत के कारण ही कुछ दिन पूर्व उसके एक बेटे राजेंद्र को इसने ही मार डाला था.
हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी बरामद
डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी को भी बरामद किया गया है. मृतक सुकोल मरांडी के बड़े बेटे सुकलाल मरांडी की लिखित शिकायत पर कुल 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस पकड़े गए आरोपी अमीन मरांडी, मंगोली मरांडी और अनिल मरांडी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है, जबकि घटना के बाद फरार चल रहे दूसरे बेटे बबलू मरांडी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: राजकुमार
- सीयूजे में हैक-टू-हायर आइडियाथॉन का हुआ सफल आयोजन
- सीएम हेमंत सोरेन से कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने की मुलाकात, जानिए क्या-क्या हुआ
- हजारीबाग के हुडहुडू से सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का अगला जत्था हुआ रवाना
Highlights



































