Dhanbad News: धनबाद जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने की. इस बैठक में ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव के अलावा जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे.
Dhanbad News: रिहा 3400 अपराधियों का किया गया सत्यापन
बैठक के दौरान पिछले पांच वर्षों में जेल से रिहा हुए अपराधियों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में जेल से कुल 3400 अपराधी रिहा हुए हैं, जिनमें से लगभग 1450 अभियुक्त आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहे हैं, जबकि करीब 1950 अभियुक्त विभिन्न संपत्तिमूलक अपराधों से जुड़े रहे हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने इन आंकड़ों को गंभीर मानते हुए सभी अपराधियों का नए सिरे से पहचान एवं पते का सत्यापन कराने का सख्त निर्देश दिया.
Dhanbad News: एसएसपी ने दिए ये निर्देश
एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में रिहा अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि वे वर्तमान में कहां रह रहे हैं और उनकी गतिविधियां क्या है. इस कार्य को अगले 15 दिनों के भीतर हर हाल में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान की दैनिक समीक्षा सिटी एसपी एवं ग्रामीण एसपी द्वारा की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.
Dhanbad News: जमानत पर रिहा अपराधियों पर रखी जाएगी निगरानी
सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमानत पर रिहा अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आवश्यकतानुसार प्रिवेंटिव कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए. एसएसपी ने कहा कि यदि कोई अपराधी दोबारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
Highlights

