Dhanbad News: गोविंदपुर अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का शुभारंभ, बड़ी संख्या में मौजूद रहे पुलिस पदाधिकारी

Dhanbad News: धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार स्थित पुराने थाना परिसर में रविवार को पुलिस निरीक्षक गोविंदपुर अंचल के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, बाजार समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. शुभारंभ के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस परिसर में पुलिस निरीक्षक कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सहूलियत मिलेगी.

उन्होंने बताया कि बाजार समिति से बरवाअड्डा थाना के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा पुराने थाना भवन में टीओपी स्थापित करने की मांग की जा रही थी. आवश्यकता और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टीओपी के स्थान पर गोविंदपुर अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया. एसएसपी ने बताया कि इस अंचल निरीक्षक कार्यालय में कुल दस अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें दो पदाधिकारी एवं आठ जवान शामिल हैं, जो चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे.

Dhanbad News: आम नागरिकों को मिलेगी कई सारी सुविधाएं

बाजार समिति परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में नियमित गश्त की जाएगी. साथ ही स्थानीय नागरिक अपनी किसी भी समस्या अथवा शिकायत के समाधान के लिए अंचल निरीक्षक कार्यालय में सीधे संपर्क कर सकेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि थाना परिसर के सामने सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरा लगाया जा रहा है. इस कैमरे के माध्यम से सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जाएगी और वाहनों की पहचान उनके नंबर प्लेट के आधार पर की जा सकेगी.

Bokaro News: ‘हैप्पी स्ट्रीट’ के चौथे सीजन का भव्य शुभारंभ, BSL की रही अहम भूमिका

Dhanbad News: बाजार समिति के अंदर बनाया जाएगा आधुनिक कंट्रोल रूम

उन्होंने यह भी बताया कि बाजार समिति के सहयोग से बाजार परिसर के भीतर एक आधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित करने की योजना पर कार्य प्रगति पर है. इसके तहत पूरे बाजार समिति परिसर को अंदर और बाहर से सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा. जिससे कृषि बाजार में होने वाली सभी गतिविधियों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सकेगी. आपातकालीन स्थिति में त्वरित सूचना के लिए बाजार परिसर में सायरन लगाने की भी योजना है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img