Dhanbad News: धनबाद में RJD युवा जिला उपाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को अपने 100 से अधिक युवाओं के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सदस्यता ले ली. जेएमएम में शामिल होने के बाद रोशन कुमार सिंह ने युवा जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया.
Dhanbad News: जेएमएम कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
यह कार्यक्रम धनबाद स्थित जेएमएम कार्यालय में आयोजित किया गया. जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह और जिला अध्यक्ष लखी सोरेन के नेतृत्व में सभी युवाओं को पार्टी में शामिल कराया गया. इस दौरान नए सदस्यों का स्वागत जेएमएम का पट्टा और माला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम में पार्टी संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक युवाओं को जेएमएम से जोड़ने को लेकर बातचीत हुई. नेताओं ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से संगठन को मजबूती मिलेगी.
BJP ने जताया Nitin Nabin पर भरोसा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मिली पार्टी में जगह
Dhanbad News: रोशन कुमार सिंह ने ये कहा
जेएमएम में शामिल होने के बाद रोशन कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी में रहते हुए युवाओं को अपेक्षित सहयोग और अवसर नहीं मिल पा रहा था. वहीं जेएमएम में युवाओं को आगे बढ़ने का मौका और पूरा समर्थन मिलता है. इसी कारण उन्होंने अपने साथियों के साथ जेएमएम में शामिल होने का निर्णय लिया.
Highlights

