अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे ने लिया पहला पावर ब्लॉक
धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गया रेल खंड पर रविवार को यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि निचितपुर-तेतुलमारी स्टेशनों के बीच रेलवे ने नौ घंटे का पावर ब्लाक लिया है. ऐसे में हावड़ा से दिल्ली रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन में कई बदलाव किया गया है. कई ट्रेन को रद्द भी किया गया है. रेलवे ने रविवार को धनबाद होकर चलने वाली छह पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया है. एक्सप्रेस ट्रेनें दूसरे मार्ग पर चलेंगी.
धनबाद-गोमो रेलखंड के निचितपुर-तेतुलमारी स्टेशन के बीच गोशाला पुल पर डबल लेन अंडरपास निर्माण के लिए सुबह 08ः30 से शाम 05ः30 तक नौ घंटे का ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया जाएगा. ब्लॉक अवधि के दौरान नौ घंटे तक इस रेलमार्ग पर ट्रेनें नहीं चलेंगी.
धनबाद-गोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतुलमारी स्टेशन के बीच किमी 284/19-21 पर आरयूबी के प्रावधान के लिए रविवार सुबह 8ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक 9 घंटे के लिए ट्रैफिक/पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके फलस्वरूप ब्लॉक अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
हजारों यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
नौ घंटे तक ट्रेन नहीं चलने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. रेलवे ने जिन छह पैसेंजर ट्रेनों को रद किया है. उनमें अधिकतर डेली पैसेंजर हैं जो प्रतिदिन झारखंड, बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. ट्रेन रद होने से ऐसे यात्रियों को दूसरे विकल्प तलाशने होंगे. पूर्वा एक्सप्रेस और लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन होने से भी यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी.
आज रद्द की गई ट्रेनें
- 03545/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03553/03554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03503/03504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल
- लेट से आएगी कोलकाता-जम्मूतवी: 30 जनवरी को 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
मार्ग परिवर्तित चलायी जाने वाली ट्रेनें
- 30 जनवरी को हावड़ा से चलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस धनबाद नहीं आएगी.
- ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी.
- 29 जनवरी को लालकुआं से चली 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस रविवार को धनबाद नहीं आएगी. ट्रेन को परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, झाझा और आसनसोल होकर चलेगी.
यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़े इसके लिए आज यात्रा करने से पहले खुद जानकारी प्राप्त कर लें उसके बाद ही यात्रा करने के लिए निकले.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों से गुजरने वाली 05 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
Highlights