Highlights
Dhanbad: जेएलकेएम प्रमुख और डुमरी विधायक जयराम महतो ने चर्चित सूर्या हांसदा एनकाउंटर की CBI जांच की मांग की है। मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने इस पूरे मामले पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि एक आदिवासी नेता की मौत को यूं नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Dhanbad: सूर्या हांसदा एनकाउंटर की CBI जांच की मांग
विधायक जयराम महतो ने बताया कि सूर्या हांसदा पहले बीजेपी में थे और उन्होंने 2019 के चुनाव में 45 हजार वोट हासिल किए थे। उनके राजनीतिक अनुभव और जनाधार को देखते हुए 2024 के चुनाव में उन्हें जेएलकेएम ने चुनावी प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने कहा, “आज जब देश की राष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री दोनों आदिवासी समुदाय से आते हैं, ऐसे में एक आदिवासी नेता को उसके ही राज्य में एनकाउंटर में मारा जाना गहरी चिंता का विषय है।”
Dhanbad: जयराम महतो ने एनकाउंटर पर उठाया सवाल
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, फिर एनकाउंटर कैसे और क्यों हुआ, इस सवाल का जवाब देश को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप और जनता के बीच उठ रहे सवालों के बाद यह जरूरी हो गया है कि एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच हो, जिससे “दूध का दूध और पानी का पानी” हो सके।