Dhanbad : अनलिमिटेड खाना का चल रहा था ऑफर फिर पड़ गए लेने के देन, आ गई पुलिस और…

Dhanbad : अनलिमिटेड खाना का चल रहा था ऑफर फिर हो गया बवाल, आ गई पुलिस और...

Dhanbad : धनबाद के एक रेस्टोरेंट में आज भारी हंगामा बरपा। मामला इस कदर बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ गई। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए रेस्टोरेंट संचालक व ग्राहक को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। हंगामे के बीच वहां पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Dhanbad : घटना के बाद जमी लोगों की भीड़
Dhanbad : घटना के बाद जमी लोगों की भीड़

ये भी पढ़ें- Breaking : डॉ प्रदीप वर्मा बने प्रदेश चुनाव अधिकारी, ये तीन नेता बने सह चुनाव अधिकारी… 

Dhanbad : अनलिमिटेड खाना का चल रहा था ऑफर

मामले को लेकर एक पक्ष से रेस्टोरेंट में खाना खाने आए ग्राहक ने बताया कि रेस्टोरेंट के द्वारा बताया गया कि उनके यहां खाना में ऑफर चल रहा है जबकि असलियत में कोई ऑफर नहीं था। रेस्टोरेंट की सर्विस भी काफ़ी खराब थी। सर्विस में देरी होने पर ज़ब कारण पूछा गया तो रेस्टोरेंट वाले दुर्व्यवहार करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को आना पड़ गया।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh SDM Wife Anita Devi Case : भाजपा ने SDM की पत्नी को न्याय दिलाने के लिए निकाला न्याय यात्रा… 

Dhanbad : स्टाफ को गाली गलौज करने लगे ग्राहक-संचालिका

दूसरी तरफ रेस्टोरेंट की संचालिका विशाखा ने बताया कि उनके यहां खाने में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिये अनलिमिटेड ऑफर चल रहा है। ग्राहक को अनलिमिटेड ऑफर का लाभ दिया भी गया, खाना खत्म होने के बाद दूसरा खाना तैयार होने में समय लग रहा था जिसपर ग्राहक की तरफ से महिलाएं स्टाफ को गाली गलौज करने लगी।

Dhanbad : मामले की जानकारी देती संचालिका
Dhanbad : मामले की जानकारी देती संचालिका

ये भी पढ़ें-Bokaro Arrest : लूट के समान के साथ आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी नहीं देने…

हमलोगों ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे और उग्र हो गए और हंगाम करने लगे। विशाखा ने रेस्टोरेंट की तरफ से किसी प्रकार की धक्का मुक्की की बात से इंकार किया है। दोनों ओर से हुए हंगामे के कारण रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।

 

 

Share with family and friends: