Dhanbad: साइबर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 24 मोबाइल, 21 सिम, एक आईपेड, एक लैपटॉप, 3 जीयो फाइबर, 5 क्यूआर कोड का बोर्ड और साइबर ठगी से संबंधित अन्य कागजात बरामद किये गये हैं। इन अपराधियों की गिरफ्तारी सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन कॉलोनी से हुई है। ये लोग किराये के मकान में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे। इस बीच साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों पकड़े गये।
Dhanbad: किराये के मकान में चल रहा था धंधा
अभी तक की जांच में इन अपराधियों ने दो अलग-अलग लोगों से 30 हजार और 15 हजार की ऑनलाइन ठगी की है। इस बारे में साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबिम्ब एप्प में प्लॉटेड नंबरों के आधार पर प्राप्त लोकेशन के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी ऑफिसर्स की फेक आईडी बनाकर व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में ट्रांसफर हो जाने की बात बताकर फर्नीचर या पुराने सामान इत्यादि को बेचने का प्रलोभन देकर साइबर ठगी करते थे।
Dhanbad: लोगों से अपील
साथ ही ऑनलाइन बेटिंग के माध्यम से भी ठगी करते थे। डीएसपी ने बताया कि इस संदर्भ में मकान मालिक की भी जांच होगी। अगर साइबर अपराधियों के साथ किसी तरह से संलिप्त सामने आती है तो मकान मालिक के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को मकान किराया पर देने से पहले पूरी तरह से गहन छानबीन जरूर कर लें। गिरफ्तार अपराधियों में कृष्णदेव कुमार, दीप नारायण यादव, नीतीश कुमार, पंकज कुमार यादव शामिल है। कृष्णदेव धनबाद के तेतुलमारी का निवासी है, जबकि शेष तीनों बिहार के निवासी हैं।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट