चुनाव आयोग की बढ़ी मुश्किल, बुलाई बड़ी बैठक

पटना : बिहार में दो चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण का वोटिंग सात मई को होने वाला है। कुल सात चरण में लोकसभा चुनाव होना है जबकि मतगणना चार जून को होना है। इस बीच मतदान प्रतिशत को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों तक के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही है। मतदान प्रतिशत के बढ़ाने को लेकर चीफ इलेक्शन ऑफिसर एचआर श्रीनिवास ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

GOAL Logo page 0001 2 22Scope News

बैठक के बाद न्यूज बायोस्कोप से खास बातचीत में चीफ इलेक्शन ऑफिसर एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को मतदाता पर्ची मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए कहा गया है। बढ़ते तापमान को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी और छायादार जैसी चीजों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
सीईओ ने राज्य में तीसरे से सातवें चरण तक के होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं में जागरूक और उत्सुकता बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की।

एचआर श्रीनिवास ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। राजनीतिक दल भी वोटर पर्ची बाटेंगे। चुनाव में मतदान का औसत बढ़ाने पर राजनीतिक दलों से आयोग ने अपील की। भीषण गर्मी और लू को लेकर सभी बूथों पर पेयजल और समियाने की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। 50 साल के उपर और दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए बूथ तक लाने के लिए वाहन या बैलेट पेपर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कुछ मतदान केंद्रों पर देर से पड़ेंगे वोट

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img