बेगूसराय: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है और सभी दल के नेता जिलों में घूम कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए एकजुट करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बेगूसराय में शुक्रवार को बेगूसराय के धबौली में अयोध्या कर्पूरी चरण विद्यालय में NDA का संयुक्त जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।
Highlights
तिकड़मबाजी कर खुद को कहते हैं समाजवादी
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक तरफ जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो दूसरी तरफ लालू परिवार पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि लालू जी के पाप का घड़ा अब भर गया है। अब उनका सब कुछ समाप्त हो गया है। बुढ़ापे की इस घड़ी में उन्हें अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाना दिख रहा है। वे चाहते हैं कि किसी तरह से उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए। वे जनता से झूठ बोलते हैं, तिकड़मबाजी कर अपने आप को समाजवादी कहते हैं।
सीएम हाउस से होता था फिरौती का डील
परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं और चाहते हैं किसी भी तरह से बेटा मुख्यमंत्री बन जाए। ऐसे लोगों को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। पहले हम लोग जब कहते थे कि लालू राबड़ी कार्यकाल में सीएम हाउस से अपराध की डील होती थी तो लोग कहते थे कि विपक्ष में हैं तो कह रहे हैं लेकिन अब उनके परिवार के सदस्य उनके साले ने ही सारा पोल खोल दिया है। लोगों ने उन्हें भरोसा कर सत्ता सौंपा था लेकिन वे लोग फिरौती और अपहरण का उद्योग चलाने लगे। ऐसे लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे।
फिर बनेगी NDA की सरकार
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी से पूरे बिहार में NDA का सम्मेलन चल रहा है। इसी कड़ी में बेगूसराय में भी NDA कार्यकर्ता का सम्मेलन सफल रहा। पूरे बिहार की जनता एकजुट है। आने वाले समय में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास के रास्ते पर और भी आगे बढ़ेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NDA की सरकार में बिहार में विकास की तेज है रफ्तार, विधायक ने जन संवाद के दौरान कहा…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट