सरकार बदली, अफसरशाही बदले अपना रंग- दीपांकर

Patna- माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन की सरकार से

जल्द से जल्द कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन करने और

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का एजेंडा तय करने की मांग की है.

गरीबों के घरों पर चलाये जा रहें हैं बुलडोजर- दीपंकर भट्टाचार्य

उन्होंने कहा कि इस सरकार में भी गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाये जा रहे हैं.

दरभंगा में बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए गरीब – गुरबों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया गया.

हमें तत्काल इस पर रोक लगानी होगी.

किसी का भी घर उजाड़ने के पहले उसके लिए आशियाने की व्यवस्था करनी होगी.

बेगूसराय गोलीकांड को एक सुनियोजित साजिश

बेगूसराय गोलीकांड को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए उन्होंने कहा

कि बड़ी बात यह है कि 30 मिनट से अधिक समय तक सड़क पर फायरिंग होती रही

और कहीं पर भी कोई पेट्रोलिंग नहीं दिखा, पुलिस की जिप्सी नहीं दिखी.

यह तो प्रशासनिक विफलता है. उन्होंने कहा कहा कि इसके पीछे बिहार को सरकार को

बदनाम करने की सुनियोजित साजिश भी हो सकती है.

इस मामले में गंभीरता से जांच की जरुरत है.

तेजस्वी से मुलाकात कर कॉमन मिनिमम एजेंडे पर होगी बात

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा अपने ही विभाग के अधिकारियों से पर

सवाल उठाने पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कुछ समय पहले तक एनडीए समर्थित सरकार थी.

सभी विभागों में अफसरशाही हावी थी, सरकार बदली है तो अफसरशाही को भी रंग रंग बदलना चाहिए.

जो भी बातें सामने आ रही है, उसे सरकार के स्तर पर ठीक करना होगा.

उन्होंने ने कहा कि आज वे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर

कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन, कॉमन मिनिमम एजेंडा जैसे मुद्दों पर बात करेंगे.

Share with family and friends: