रांची से 1 सितंबर से गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम, इंदौर और अन्य रूट पर सीधी उड़ान शुरू, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई फ्लाइट्स का विस्तार किया।
रांची: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी और मजबूत होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी फ्लाइट सेवा का विस्तार करते हुए 1 सितंबर से कई नए रूट पर उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
अब रांची से भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, इंदौर, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध होगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर मौर्या के अनुसार, रांची से भुवनेश्वर के लिए विमान वाया मुंबई, इंदौर के लिए वाया दिल्ली, गुवाहाटी के लिए वाया बेंगलुरू, विशाखापत्तनम के लिए वाया हैदराबाद और त्रिवेंद्रम के लिए वाया बेंगलुरू जाएगा। इसके शेड्यूल टाइम में मामूली बदलाव किया गया है।
Key Highlights:
1 सितंबर से रांची से गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम, इंदौर सहित कई नए रूट पर सीधी उड़ानें
भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, इंदौर, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी के लिए विमान सेवा
विमानों के शेड्यूल टाइम में मामूली बदलाव
गोवा के लिए उड़ान सितंबर में शुरू होगी
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने यात्रियों को नई कनेक्टिविटी की जानकारी दी
इसके अलावा, गोवा के लिए उड़ान का ट्रायल पिछले पखवाड़े से चल रहा था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे 1 सितंबर से शुरू नहीं किया जा सका। एयर इंडिया ने बताया कि सितंबर में ही गोवा के लिए विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी।
यात्रियों के लिए यह नई कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण साबित होगी और रांची एयरपोर्ट की पहुँच को और भी व्यापक बनाएगी।
Highlights