नाबालिग गणेश नोनियां को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त
बाघमारा (धनबाद) : नाबालिग अपहरण मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.
Highlights
पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार. वहीं अपहृत नाबालिग गणेश नोनियां को अपहरणकर्ताओं के
चंगुल से मुक्त कराया. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत के परिजनों से मोबाइल व्हाट्सएप कॉलिंग से
दो लाख रुपए की फिरौती क्यूआर कोड के माध्यम से मांग रहा था.
अपहृत बच्चा साहेबगंज के तीन पहाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने मोबाइल कॉलिंग के आधार पर
नाटकीय ढंग से स्कार्पियो सहित तीन अपहरणकर्ताओं को सेंदरा पूल के समीप धर दबोचा, जबकि एक अपहरणकर्ता भागने पर सफल रहा.

सेंदरा पूल के समीप अपराधियों को दबोचा
बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं ने गणेश नोनियां के परिजनों से व्हाट्सएप कॉलिंग करके क्यूआर कोड भेजकर दो लाख फिरौती का डिमांड किया. लोयाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि साहेबगंज के पांडु नोनिया के द्वारा आवेदन देकर गुहार लगाया कि मेरे भतीजा को लोयाबाद मोड़ से कोई अपहरण कर लिया है. जब पुलिस ने पांडु नोनिया से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनका एक रिश्तेदार है जो जोगता थाना क्षेत्र के आसपास रहते हैं. जब उनके फोन नंबर को ट्रेस किया तो लोकेशन अलग अलग जगह बता रहा था. इसके बाद रेलवे सेंदरा पूल के समीप अपराधियों को धर दबोचा.
नाबालिग अपहरण: दो लाख की मांगी थी फिरौती
व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से क्यूआर भेजकर परिजनों से दो लाख की मांग की जा रही थी. वही तीनो अपराधियों को न्यायक हिरासत में भेजा जाएगा. वही अपहृत युवक गणेश नोनियां की माँ ने बताया है कि व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा अपहरणकर्ताओं ने दो लाख की फिरौती की मांग कर रहा था. और साथ में यह भी कह रहा था कि जितना देर होगा उतना पैसा बढ़ता जाएगा.
रिपोर्ट: सूरजदेव