दानापुर कोर्ट शूटआउट को लेकर खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार

पटना : दानापुर सिविल कोर्ट में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार हत्याकांड में पटना पुलिस को लीड मिल चुका है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों सूत्रों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है। हत्या के लिए 12 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। बता दें कि मुजफ्फरपुर निवासी दोनों अपराधी गिरफ्तार हुआ है। दोनों राजेंद्र नगर इलाके में होटल में रुके थे। गंगा पथ के रास्ते कोर्ट पहुंचने का खुलासा हुआ।

प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस हत्याकांड की साजिश पटना में ही रहने वाले बाप बेटे मनोज माणिक ने रची थी। क्योंकि उन्हें इस बात का अंदेशा था कि जेल से छूटने के बाद अभिषेक उर्फ छोटे सरकार उनकी हत्या कर देगा। हालांकि एसएसपी की माने तो यह प्रारंभिक जानकारी है। पुलिस पूछताछ के आधार पर मामले की गहराई तक जाने की कोशिशें में जुटी हुई है। दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात छोटे सरकार की हत्या के बाद पटना पुलिस हरकत में आई। एसएसपी ने कोर्ट की सुरक्षा को लेकर सीटी एसपी, एएसपी और डीएसपी की बैठक बुलाई। एसएसपी ऑफिस में बैठक चल रही है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: