दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने किया प्रेसवार्ता, दी जानकारी

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने समाहरणालय भवन में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. मौके पर दुर्गा पूजा को लेकर की गई तैयारी की जानकारी मीडिया से साझा की. इस दौरान डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी जगह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्थाएं की गई है.

उन्होंने बताया कि इस बार के दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट पंडाल एवं समिति को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को पूरा करना अनिवार्य होगा. वहीं इस बार विसर्जन के लिए चार जगह पर कृत्रिम जलाशय का भी निर्माण नगर निगम के द्वारा किया गया है. डीसी ने समिति एवं पंडाल के लोगों से अपील की है कि मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम जलाशय में करें, ताकि प्राकृतिक जलाशय को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.

डीसी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वैसे अभिभावक जो छोटे बच्चों को लेकर मेला घूमने आए हैं, वह अपने बच्चों के पॉकेट में एक पर्ची अवश्य डाल दें. जिसमें पूरा पता एवं अभिभावक का फोन नंबर अंकित हो. जिससे की जिला प्रशासन को खोए हुए बच्चे को उसके परिजन तक पहुंचने में आसानी हो. साथ ही मेला घूमने आए लोगों से वाहन का प्रयोग न करने की अपील भी की है. इस प्रेस वार्ता में एसपी मनोज रतन चौथे, डीडीसी सह नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा और एसडीओ विद्याभूषण सिन्हा मौजूद रहे.

रिपोर्टः शशांक शेखर