Monday, June 23, 2025

Koderma : शादी में गए युवक की कुंए में तैरता मिला शव, गांव में मची सनसनी…

- Advertisement -

Koderma : कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित बेहराडीह गांव में बीती रात एक युवक के कुएं में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा बस्ती निवासी अमन कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : बरकट्ठा में चोरों का तांडव! शादी में गया था परिवार, घर से लाखों के जेवर पर हाथ साफ… 

Koderma : शादी में जाने की बात कहकर निकला था घर से

घटना को लेकर मृतक के चाचा सोनू कुमार ने बताया कि बीती रात अमन अपने कुछ दोस्तों के साथ इंदरवा बस्ती से डोमचांच के बेहराडीह बारात गया हुआ था लेकिन बारात लौटने पर सुबह जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। हमलोग डोमचांच के बेहराडीह गांव गए तो वहाँ भी अमन का कुछ पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें- Breaking : 15 मई को बुलाई गई कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकता है मुहर… 

खोजबीन के दौरान ही बेहराडीह के मुखिया का अमन के पिता के मोबाइल पर कॉल आया और बताया गया कि गांव में बीती रात जहां शादी हुई थी, उसी जगह पर स्थित एक कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ है। इधर सूचना के बाद अमन के घर वाले जब वहां पहुंचे तो देखा कि वह शव अमन का ही था।

ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : डबल मर्डर से दहली रांची! गला रेतकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस… 

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिसके बाद घटना की जानकारी डोमचांच पुलिस को दी गई। जिसके बाद डोमचांच थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच में जुट गए। शव के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक के परिजनों ने इसे संदेहास्पद मौत बताते हुए डोमचांच पुलिस से गंभीरता पूर्वक जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Chatra Accident : संघरी घाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी टेलर दो की दर्दनाक मौत… 

जानकारी के अनुसार उक्त कुएं के पास से पुलिस को शराब की बोतलें भी बरमाद हुई है। ऐसे में लोगों को संदेह है कि युवक शराब के नशे में कुएं की तरफ गया होगा और अनियंत्रित होने से कुएं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। इधर डोमचांच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Loading Live TV...
YouTube Logo

जो खबरें सबको जाननी चाहिए 🔥
उन्हें सबसे पहले देखिए 22Scope पर

📺 YouTube पर जाएँ – Breaking News के लिये Subscribe करें 🔔

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
534,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

नालंदा सांसद ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को...

नालंदा: नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हिलसा एवं कराय परसुराय प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। सांसद सड़क मार्ग से कराय...