छठ के दौरान Patna में जिला प्रशासन कर रही है व्यापक तैयारी, घर के छत पर पूजा करने वालों के लिए…

Patna

पटना: राजधानी Patna में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। छठ पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा लगातार विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने उन तालाबों का भी निरीक्षण किया जहां छठ पर्व की तैयारी की जा रही है। डीएम और एसएसपी ने गर्दनीबाग का कच्ची तालाब, अनीसाबाद का मानिकचंद तालाब, बीएसएपी -5 तालाब तथा पटना के चिड़ियाघर तालाब का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम ने कहा कि पटना में गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के लगभग 550 घाटों पर छठ पर्व किया जाता है। इसके अलावा अनेक पार्क और तालाबों में भी छठ किया जाता है। लोग अपने घरों, अपार्टमेंट, सोसाइटी और कॉलोनियों में भी छठ पर्व करते हैं और भगवान् भाष्कर को अर्घ्य देते हैं। इसके अलावा कई पार्क और तालाबों में भी लोग छठ पूजन करते हैं। छठ पर्व को देखते हुए छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर तरह की वैकल्पिक वयवस्था की गई है।

पटना नगर निगम क्षेत्र में गंगा किनारे 102 घाट, करीब 45 पार्क और 63 तालाबों में छठव्रतियों के लिए प्रबंध किया गया। छठ महापर्व के आयोजन हेतु गर्दनीबाग के कच्ची तालाब, अनीसाबाद के मानिकचंद तालाब, बीएसएपी 5 तालाब और पटना चिड़ियाघर के तालाब में मानकों के अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छठ तालाबों एवं घाटों पर बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ प्रबंधन के लिए निर्धारित मापदंडों तथा आपदा प्रबंधन विभाग की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय की सुविधा की गई है। छठ घाटों पर आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से एसडीआरएफ की टीम, छठ घाटों की भौगोलिक स्थिति से अवगत तैराक, प्रशिक्षित गोताखोर, नाव एवं नाविक तथा सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है। किसी भी आपदा की स्थिति में निपटने के लिए भी सरे प्रबंध किये गए हैं।

छठ घाटों पर मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। भीड़ प्रबंधन तथा सुगम यातायात के लिए समुचित प्रबंध किया गया है। विधि व्यस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीसीटीवी, ड्रोन और वीडियो कैमरा से गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी और पुलिस अधिकारी की छठ पूजा समितियों से सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थ संवाद रखने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान डीएम ने कहा कि घरों के छत, कॉलोनी, सोसाइटी, अपार्टमेंट में छठ व्रत करने वाले लोगों के लिए पवित्र गंगाजल पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था कर रही है।

यह भी पढ़ें-   Muzaffarpur डीएम और एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Patna Patna Patna Patna Patna

Patna

Share with family and friends: