मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का किया पुतला दहन

जमशेदपुरः मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का  पुतला दहन किया. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर के अध्यक्षता मे यह पुतला दहन कदमा गणेश पूजा मैदान गोलचक्कर में किया गया. इससे पूर्व इनके द्वारा एक विरोध मार्च भी निकाला गया. जहां तमाम कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा की आज मणिपुर राज्य मे लंबे समय से हिंसा चल रहा है और आज तक केंद्र सरकार ने इसपर हस्तक्षेप नहीं किया है . आज उसी मणिपुर मे महिला के साथ बीच सड़क में यौन अत्याचार किया गया, लेकिन अब भी केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी है. यह घटना मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के विफलता को दर्शाता है. इसी चुप्पी का विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है. अब इस मामले में देश की राष्ट्रपति से करवाई की मांग भी की है.

Share with family and friends: