रांची: महापर्व छठ को लेकर रांची जिले को छह जोन में बांटा गया है. वहीं, विधि व्यवस्था के लिए जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
शहर के छोटे-बड़े 60 तालाबों के अलावा कंट्रोल रूम में भी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
मजिस्ट्रेट पहले सिफ्ट में सुबह 11 बजे और दूसरे सिफ्ट में रात दो बजे तक प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
इससे संबंधित आदेश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जारी कर दिया है. वहीं जिले के सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी को विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गयी है उनको चिह्नित स्थलों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा जिन तालाब और जलाशयों की हर ज्यादा है, न घाटों की वैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा छठ तालाब और जलाशयों के पास बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और साफ- सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।