पूर्णिया : पूर्णिया प्रक्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने जीएमसीएच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों की जांच की। जहां प्रमंडलीय आयुक्त ने अस्पताल में ईलाजरत मरीजों से बात कर व्यवस्था संबंधित जानकारियां ली। इस बाबत प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने बताया कि मरीजों से रहन सहन,जांच और दवाइयां के बारे में जानकारियां ली। वहीं वे यहां के इलाज से संतुष्ट थे। किसी ने भी किसी प्रकार का शिकायत नहीं किया। उन्होंने बताया कि वार्ड में सफाई की कमी नजर आई। जिसे सफाई करने की आवश्यकता है। 70 प्रतिशत डॉक्टर मौजूद पाए गए और दवाइयों की कमी पाई गई है। जिसको पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी टेस्ट भी 50 फीसदी ही हो रही है। इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट भेजी जाएगी और जो सुधारात्मक कार्यवाही की जानी है वह की जाएगी।
यह भी पढ़े : सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को दी बधाई, कहा- मेरी मांग पर बाढ़ को लेकर हाई डेम पर लगी मुहर
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट