फारबिसगंज : रामनवमी रथयात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में एसडीओ शैलेजा पांडेय और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि रथयात्रा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Highlights
रथयात्रा की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी – SDO
आपको बता दें कि रथयात्रा की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। 30 अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, और उनके कोर्डिनेटरों की जानकारी पुलिस को देनी होगी। विशेष सफाई अभियान और प्रकाश व्यवस्था की जाएगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कैंप और अग्निशमन गाड़ियां तैनात रहेंगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढ़े : हुड़दंग वालों का खैर नहीं, ईद, रामनवमी व चैती छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
यह भी देखें :
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट