Thursday, July 10, 2025

Related Posts

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

अररिया/मधुबनी/गयाजी/भोजपुर/नवादा/सासाराम/खगड़िया/सीतामढ़ी/बेतिया/मुंगेर : विश्व सहित पूरे देश में आज यानी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से अंतरराष्ट्रीय योगा डे मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व किया। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के साथ-साथ बिहारवासियों को बधाई दी है। साथ ही बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और सांसद ने पटना में योगाभ्यास किया। बिहार के अररिया, मधुबनी, गयाजी, भोजपुर, नवादा, सासाराम, खगड़िया, सीतामढ़ी, बेतिया और मुंगेर जिलों में भी अधिकारियों द्वारा योग किया गया।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

अररिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर DM सहित अधिकारियों ने किया योग

अररिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल भवन परिसर में योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर अररिया डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार के अलावा जिले भर के पदाधिकारी मौजूद रहे जहां सभी लोगों ने योग किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया वोट इंडिया थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर डीएम ने सभी लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और लोकतंत्र को स्वस्थ रखने के लिए मतदान करने की अपील की। वहीं हाईस्कूल परिसर में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी योग किया।

मधुबनी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का थीम है, ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’

मधुबनी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का थीम है, ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ आईसीसीआर ने रेखांकित किया कि यह थीम स्वास्थ्य, स्थिरता और पर्यावरण के परस्पर संबंध के बारे में एक महत्वपूर्ण सत्य को प्रतिध्वनित करती है। जो भारत के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण से मेल खाती है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मधुबनी के खेल भवन व्यवहार न्यायालय एवं वाटसन स्कूल परिसर में योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास के साथ-साथ स्वस्थ, मन और स्वस्थ तन की संकल्प भी लिया गया। हर उम्र के व्यक्ति को युवा अभ्यास करना चाहिए। अपने स्वास्थ्य के लिए योग अभ्यास करते समय विशेषज्ञों जानकारी की देखरेख में करना चाहिए। जिससे मनुष्य अधिक से अधिक लाभ मिल सके। वहीं इस खास कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश अनामिका टी और एडीएम मुकेश रंजन ने भी योग किया।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
मधुबनी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का थीम है, ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’

गयाजी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन

गयाजी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नूतन नगर स्थित कार्यालय में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ संगठन के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और भाजपा के नेतागण भी इस अवसर पर उपस्थित हुए।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
गयाजी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6 बजे सामूहिक प्रार्थना एवं ओम Chanting के साथ हुई

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः छह बजे सामूहिक प्रार्थना एवं ओम Chanting के साथ हुई। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में सभी उपस्थितजनों ने विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया। डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो न केवल शारीरिक बल देता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक ऊर्जा भी प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग को अपनाना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है।

PM मोदी के प्रयासों से योग पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रतीक बन चुका है

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज योग पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रतीक बन चुका है। कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने योग के लाभों को आत्मसात करने की शपथ ली और इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन जलपान एवं सामूहिक चर्चा के साथ हुआ। योग दिवस का यह आयोजन सफल, अनुशासित और प्रेरणादायक रहा, जिसने सभी को स्वास्थ्य और संतुलन की दिशा में एक सकारात्मक प्रेरणा दी। आज के कार्यक्रम में गया जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष दीपक पांडे, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, सुनील रविदास, मंटू कुमार, महेश यादव और बबलू गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोजपुर के जिलाधिकारी ने योग कर लोगों को योग के प्रति किया जागरूक

जिला संयुक्त औषधालय भोजपुर आरा स्वास्थ्य विभाग आयुष के तत्वाधान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग का आयोजन किया गया। राज्य आयुष विभाग के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग बिहार के यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन जिला देशी चिकित्सा भाग लिए। जिसका उद्घाटन भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा किया गया। मौके पर भोजपुर सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर ए अहमद और डीपीएम रवि रंजन सहित अस्पताल के प्रशासन मौजूद रहे। योग्य के फायदे के बारे में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। यह आयोजन आरा सदर अस्पताल परिसर के जीएनएम भवन के समीप किया गया।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोजपुर के जिलाधिकारी ने योग कर लोगों को योग के प्रति किया जागरूक

योग दिवस के अवसर पर नवादा MP विवेक ठाकुर हुए शामिल

नवादा शहर के हरिशचंद्र स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान सांसद ने कहा कि 11वां अंतरराष्ट्रीय योग्य दिवस देश के 180 देश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नवादा में कई स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि योग करें और निरोग रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग योग करें और निरोग रहे। इस मौके पर शिक्षक सुभाष कुमार, नंदकिशोर चौरसिया, विक्रम यादव और रंजीत यादव सहित सैकड़ों लोग ने इस योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
योग दिवस के अवसर पर नवादा MP विवेक ठाकुर हुए शामिल

शेरशाह सूरी के मकबरा के परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन

सासाराम में आज विश्व योग दिवस पर सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा के परिसर में योग का कार्यक्रम आयोजन किया गया। एनसीसी के बच्चों ने इस योग कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान योग के अलग-अलग विद्याओं की जानकारी दी गई। एनसीसी के प्रशिक्षित योग शिक्षक ने बच्चों को योग के गुण सिखाए। पूरी तरह प्राकृतिक छटा के बीच ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा के परिसर में योग का नजारा कुछ अद्भुत देखने को मिला। इस दौरान उपस्थित बच्चों को पूरी तन्मयता से योग करते हुए देखा गया। बता दें कि योग से तन मन स्वस्थ होता है और जीवन में नव ऊर्जा का संचार होता है। एनसीसी के अधिकारी चंदन कुमार भी योगाभ्यास किया।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
शेरशाह सूरी के मकबरा के परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन

खगड़िया में भी जगह-जगह मनाया गया योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा और शरीर का मेल है। यह हमें तनाव से मुक्ति, स्वास्थ्य की शक्ति और मन की शांति देता है। आज के दिन एक संकल्प लें हर दिन योग करेंगे, तन-मन स्वस्थ और जीवन खुशहाल बनाएंगे। खगड़िया में जगह-जगह अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वहीं श्याम लाल मेडिकल कॉलेज और परमानंद पुर खगड़िया के मैदान में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी और कालेज के निदेशक डॉ. विवेकानंद सहित भाजपा के कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे।‌

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
खगड़िया में भी जगह-जगह मनाया गया योग दिवस

महाबोधि मंदिर के समीप जय प्रकाश उद्यान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, मांक्षी ने की शिरकत

बोधगया के महाबोधि मंदिर के समीप जय प्रकाश उद्यान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने शिरकत की और योगाभ्यास किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि योग से आदमी स्वस्थ रहता है। योग्य के माध्यम से आत्मा से परमात्मा तक का मिलन संभव है। प्रत्येक व्यक्ति को 10 से 20 मिनट तक योगा करनी चाहिए। सुबह का काम योग के नाम रोज नीत तमाम युवा बुजुर्ग एवं भाइयों योग की अवश्य करें, स्वस्थ रहे।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
महाबोधि मंदिर के समीप जय प्रकाश उद्यान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, मांक्षी ने की शिरकत

मांझी ने कहा- अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दक्षिण केंद्रीय विश्वविद्यालय में शामिल हुए

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री जीतन राम मांझी ने योगाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों को योग के महत्व और उद्देश्यों को विस्तार से बताया। मांझी ने विश्व योग दिवस के आयोजन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। बोधगया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्व विद्यालय गया, आईआईएम बोधगया और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मियों ने भाग लिया।

सीतामढ़ी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवसीय बड़े उत्साहपूर्ण माहौल मनाया गया

सीतामढ़ी जिले में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवसीय बड़े उत्साहपूर्ण माहौल मनाया जा रहा है। इस अवसर जिलामुख्याल स्थित सैनिटेशन पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रिची पांडे के साथ जिले के लोगों ने मिलकर योगाभ्यास किया। जिलाधिकारी अपने परिवार के साथ योगाभ्यास में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर स्वीप जागरूकता के तहत लोगों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेकर वोट प्रतिशत बढ़ाए। डीएम रिची पांडे ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों से अपील की कि अपने तन मन को स्वस्थ रखने के लिए नशा से मुक्त हो। बताते चले कि प्रति वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
सीतामढ़ी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवसीय बड़े उत्साहपूर्ण माहौल मनाया गया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बेतिया में हुआ भव्य योग सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बेतिया जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज एक भव्य योग सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसके बाद एक घंटे का सामूहिक योग अभ्यास किया गया। योग सत्र में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पदाधिकारियों व गणमान्य जनों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इसके उपरांत जिला स्वीप आइकॉन द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों को मतदाता बनने का संकल्प दिलाया गया। मतदाता हस्ताक्षर अभियान एवं ‘वोटर सेल्फी’ स्टैंड की भी व्यवस्था की गई। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने जागरूकता की तस्वीरों के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बेतिया में हुआ भव्य योग सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

उच्चाधिकारियों ने किया जागरूकता का आह्वान

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक नहीं, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य का भी प्रतीक है। इसी तरह लोकतंत्र में मतदान एक जिम्मेदारी है, जिसे निभाकर हम देश की दिशा तय करते हैं। उन्होंने अपील की कि युवा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें और स्वयं भी पंजीकरण कराकर वोटर बनें। डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र हरि किशोर राय ने अपने संबोधन में योग और लोकतंत्र दोनों को देश की मजबूती का आधार बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और सजग नागरिक दोनों एक विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

कार्यक्रम में उपस्थित भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल, बिहार सरकार की मंत्री व विधायक रेणु देवी और लौरिया विधायक विनय बिहारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से लोकतांत्रिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कॉलेज ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नागरिक चेतना के भाव को जागृत करता रहेगा।

उपस्थित रहे अनेक वरीय पदाधिकारी

इस आयोजन में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, कॉलेज शिक्षकगण, विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने योग के माध्यम से निरोग जीवन की दिशा में एक कदम बढ़ाया और साथ ही अपने मताधिकार के महत्व को भी आत्मसात किया।

प्रेसिडेंट स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग महोत्सव का आयोजन

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रेसिडेंट कलम मेमोरियल स्कूल में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नीरज सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी चंद्रशेखर बाबा उपस्थित रहे। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसे दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की।

International Yoga Day : बिहार के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
प्रेसिडेंट स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग महोत्सव का आयोजन

विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित सभी लोगों को सामूहिक योगाभ्यास भी कराया गया, जिसमें विभिन्न योगासनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। योग अभ्यास का नेतृत्व प्रखंड मुख्य योग शिक्षक दीपक कुमार ने किया। इस आयोजन में रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, पीकेश कुमार, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम, नंद कुमार, रमन, गोपाल केसरी, नीतीश कुमार, अमित चंद्रा और चंदन सर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से एक स्वस्थ, सुखद एवं संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देना था।

यह भी पढ़े : International Yoga Day : सरकार के मंत्री ने भी किया योग, सम्राट ने कहा- इससे शांति, अनुशासन व सकारात्मक ऊर्जा का संचार…

मंटू भगत, अमर कुमार, आशीष कुमार, नेहा गुप्ता, अनिल कुमार सलाउद्दीन, राजीव कुमार, अमित कुमार,  दीपक कुमार और गौतम कुमार की रिपोर्ट

Highlights