लखनऊ : Lucknow में फूड पॉइजनिंग से बीमार मंदबुद्धि बच्चों में से 4 की मौत, अस्पताल पहुंचे DM और कमिश्नर। यूपी की राजधानी लखनऊ में रिहैब सेंटर निर्वाण में रह रहे 20 से अधिक मंदबुद्धि बच्चों की फूड प्वाइजनिंग के चलते अचानक तबीयत बिगड़ गई।
बताया जा रहा है कि Lucknow के मोहान रोड स्थित निर्वाण संस्था में चार दिन पहले 70 मानसिक मंदित बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। आनन-फानन 24 बच्चों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां गुरूवार को उपचा्राधीन कुल 4 बच्चों के मौत होने की पुष्टि की गई है। यहां सोमवार को एक बालक और मंगलवार को दो बालिकाओं की मौत हो गई। वहीं गुरुवार की सुबह एक और बच्चे की मौत हो गई।
प्रकरण की जानकारी होते ही Lucknow के DM और कमिश्नर ने जानकारी लेने को उपचाराधीन बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Lucknow में बीते शनिवार 22 मार्च की रात को खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। एक के बाद एक बीमार हुए सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को 12 साल के शिवांक की मौत हो गई थी।
बीते मंगलवार को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती रेनू (15) और दीपा (12) ने भी दम तोड़ दिया था। गुरूवार को बताया गया कि राजधानी Lucknow में निर्वाण संस्था में बच्चों की तबीयत खराब होने से एक और बच्चे की मौत हो गई।
अस्पताल में भर्ती सूरज की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक कुल 4 बच्चों की जान जा चुकी है। यह जानकारी मिलते ही गुरूवार की सुबह Lucknow की मंडलायुक्त रोशन जैकब और DM विशाख जी ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बताया गया कि छह बच्चों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी 15 बच्चों का इलाज चल रहा है।

शाम के खाने में बच्चों को मिला था दिन का बचा हुआ खाना?
इस पूरे प्रकरण ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए है। हर स्तर पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। Lucknow के DM ने मामले की जांच के लिए CMO की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है।
फिलहाल, डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक इतने सारे बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। आशंका है कि इन बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है। संभवत: शाम के खाने की वजह से इन बच्चों की तबियत बिगड़ी।
बताया तो यह भी जा रहा है कि शाम के खाने में इन बच्चों को दिन का बचा हुआ खाना परोसा गया था। इतनी गर्मी में यह खाना दूषित हो गया था और इसे खाने के बाद एक एक कर बच्चे बीमार होते चले गए। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। इन अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से पूछताछ भी की। हालांकि अभी कोई भी अधिकारी इस संबंध में किसी तरह की टिप्पणी करने या अधिकृत बयान देने को तैयार नहीं है।
फिर भी बताया गया कि Lucknow स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने रिहैब सेंटर पहुंच कर खाने का सैंपल लिया है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई एक्शन लिया जा सकता है।

बच्चों की मौत की वजह पुष्ट नहीं, विसरा और हार्ट कराया प्रिजर्व
Highlights