जहानाबाद में लोकसभा चुनाव जोरो पर, DM व SP ने की बैठक

जहानाबाद में लोकसभा चुनाव जोरो पर, DM व SP ने की बैठक

जहानाबाद : जहानाबाद में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार को समाहरणालय के ग्रामप्लेक्स भवन में डीएम अलंकृता पांडेय और एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें चुनाव संबंधित जानकारियां भी दे दी गई है।

इधर, पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ में है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है। जिस तरह से बिहार के अन्य सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया गया है ठीक उसी तरह यहां भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा। इसे लेकर अर्धसैनिक बलों को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव की तैयारी जुटा प्रशासन, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: