विधानसभा चुनाव को लेकर DM व SP ने किया प्रेसवार्ता, बोले निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नवादा के समाहरणालय सभागार में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से होगा संपन्न – DM रवि प्रकाश
जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि नवादा सदर और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सख्ती बरती जाएगी। ताकि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
SP अभिनव धीमान ने कानून व्यवस्था को लेकर किया आश्वस्त
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़े : जन सुराज के घोषित उम्मीदवार शशि शेखर को BJP ने दबाव देकर बैठाया, अनूप श्रीवास्तव को दे रहे हैं अपना समर्थन
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights
















