मुजफ्फरपुर : नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत आज से हो गई है। जिसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई, वैरिकेटिग, प्रकाश की व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
मुजफ्फरपुर जिले का प्रसिद्ध सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, सूर्य मंदिर छठ घाट, सिंकदरपुर घाट और चंदवारा घाट का निरीक्षण एसडीआरएफ के बोट से अधिकारियों के साथ कर उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त नवीन कुमार को दिया। जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर बांस से बैरिकेडिग करने के साथ फ्लैग लगाने का भी आदेश दिया। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के साथ चेंजिंग रूम बनाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
वहीं एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि छठ पर्व में सुरक्षा को लेकर 900 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों के साथ सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट कि भी तैनाती रहेगी। सीढ़ी घाट आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिकंदरपुर स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और मुशहरी सीओ शुधांसु शेखर सहित नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
संतोष कुमार की रिपोर्ट