सासाराम : रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सासाराम में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास धमेंद्र कुमार ने ईवीएम एवं वीवीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किए।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास ने EVM एवं VVPAT के रख- रखाव एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिए। साथ ही साफ-सफाई एवं रख रखाव सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर कई अहम टिप्स दिए। मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने वेयर हाउस में भंडारित EVM एवं VVPAT के रख-रखाव से संबंधित वर्तमान जानकारी को जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी धमेंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान एफएलसी के बारे में तथा उपस्थित जिला अग्निशमन पदाधिकारी, रोहतास से भी अग्निशमन यंत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निदेश दिए कि अग्निशमन यंत्रों की ससमय जांच सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सासाराम, जिले के विभिन्न मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव यथा राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र पासवान, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि हेमंत कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष उदय नारायण उपाध्याय, जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अलख निरंजन एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विजय भाई पटेल आदि उपस्थित रहे।
https://22scope.com/minister-jayant-raj-hoisted-the-flag-in-fazalganj-sasaram/
दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट
