सासाराम : पूरे बिहार में लगभग 97 हजार बीपीएससी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया तथा इसी क्रम में बिहार के सभी जिलों में भी तदर्थ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिले के नवनियोजित शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया।
डीएम ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि सभी लोग मेहनत एवं लगन से अध्यापन कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय के लिए भवन, उपस्कर आदि उसका स्थूल शरीर है जबकि शिक्षा उसकी ‘आत्मा’ है। इसलिए आत्मिक विकास हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। वहीं डीएम ने बताया कि दो महीने के अंदर आज दूसरी बार शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया है। जिसके तहत आज जिले के 1791 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं और कुल मिलाकर दो महीने के अंदर जिले के लगभग चार हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।
इधर, शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया तथा कार्यक्रम स्थल पर हीं इस पल को संजोने के लिए शिक्षकों में तस्वीर लेने की होड़ मच गई। किसी ने अपने अभिभावक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो किसी ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित शिक्षकों से जब बात की गई तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए इसे अभूतपूर्व क्षण बताया। कई महिला एवं पुरुष नव नियुक्त शिक्षकों ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बनने के बाद काफी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट