पश्चिम चंपारण: बिहार में लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ते ठंड को देखते हुए पश्चिम चंपारण में जिला प्रशासन ने सड़कों पर रात बिता रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय खुद भी इस अभियान में सड़कों पर निकले और बेतिया के दुर्गाबाग मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हरिवाटिका चौक आदि जगहों पर भ्रमण कर करीब दो सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
जिला प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण के दौरान जरूरतमंद लोगों ने जब कंबल प्राप्त किया तो उनके बीच ख़ुशी की लहर देखी गई। लोगों ने जिलाधिकारी समेत पूरी टीम को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि रात के समय भ्रमण कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव की सामग्री का वितरण किया जाय। किसी भी जगह से ठंड की वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना होने की सूचना नहीं आनी चाहिए।
जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से ठंड में पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक तथा अन्य संस्थानों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण सहित अन्य राहत व्यवस्था जनहित में कराने की अपील की गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मैं Paper Leak नहीं, नॉर्मलाईजेशन की बात कर रहा हूं, नोटिस के सवाल पर गुरु रहमान ने कहा…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Road Road Road
Road