बेतिया : बेतिया अर्हता एक जनवरी 2025 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अद्यतन किए गए कार्यों की समीक्षा आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा की गई। बैठक में बीएलओ के साथ बैठक की गई। ईपी रेसियो सुधार हेतु प्रपत्र-6 संग्रहण की स्थिति, लिंगानुपात सुधार के लिए महिलाओं से प्रपत्र-6 संग्रहण की स्थिति, युवा मतदाताओं का प्रपत्र-6 संग्रहण की स्थिति, कैम्पस एम्बेस्डर के साथ बैठक की स्थिति, प्राप्त प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन/निष्पादन की अद्यतन स्थिति, 80 प्लस मतदताओं के सत्यापन की स्थिति, डीएसई/पीएसई के सत्यापन की स्थिति, प्राप्त दावा-आपतियों (6, 7 एवं 8) के आधार पर दावा/आपतियों की सूची (9, 10, 11, 11 क एवं 11 ख) का पदाभिहित स्थलों पर प्रदर्शित करने की अद्यतन स्थिति, राजनैतिक दलों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इएलसी क्लब का गठन, मार्जिनल ग्रुप/आदिवासी क्षेत्र के मतदाताओं को नाम जोड़वाने हेतु किए गए प्रयास की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य अति महत्वपूर्ण है। इस कार्य में छोटी सी भी चूक नहीं होनी चाहिए। निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी अभिलेखों को अद्यतन रखें। अभिलेखों का संधारण प्रॉपर तरीके से करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल और मुजफ्फरपुर का भी पश्चिम चंपारण जिलांतर्गत भ्रमण कार्यक्रम है। इस दौरान निर्वाचक सूची प्रेक्षक द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही निर्वाचन से संबंधित किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी बूथों पर विगत दिनों विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपेक्षाकृत कम फॉर्म प्राप्त हुए हैं। आगामी 23 एवं 24 नवंबर को भी विशेष अभियान दिवस का आयोजन जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर किया गया है। इस दिन सभी संबंधित बीएलओ आवश्यक कागजातों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभिन्न प्रारूपों के ज्यादा से ज्यादा प्रपत्र संग्रहित कर अग्रतर कार्रवाई करेंगें।
उन्होंने कहा कि लिंगानुपात सुधार के लिए विशेष ध्यान देना होगा। पूर्व के निर्वाचन में जिले के संबंधित अधिकारियों द्वारा लिंगानुपात बढ़ाने हेतु अच्छा कार्य किया गया है। वर्तमान में लिंगानुपात बढ़ाने की आवश्यकता है। कॉलेज की युवतियों सहित नई बहुओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाय। उन्होंने डीपीएम, जीविका, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आइसीडीएस को निर्देश दिया कि जीविका दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के माध्यम से लिंगानुपात को बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक भी युवा मतदाता नहीं छूटना चाहिए। इस हेतु कॉलेजों में विशेष कैम्प का आयोजन करें। इसके साथ ही कैम्पस एम्बेस्डर को चिन्हित करते हुए उनके साथ बैठक करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मृत हो चुके मतदाता का नाम हर हाल में मतदाता सूची से हटाया जाना है। ऐसे मामलों में मृत मतदाताओं के हाउस का विजिट कर अच्छे तरीके से सत्यापन कर लें। इसे अत्यंत ही गंभीरता से लें।
यह भी देखें :
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, निदेशक, डीआरडीए अरुण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया विनोद कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस कविता रानी, डीपीएम, जीविका निखिल कुमार, अवर निर्वाचनपदाधिकारी विवेक कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और सभी प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
यह भी पढ़े : लाखों रुपए के लॉटरी के साथ कारोबारी गिरफ्तार
दीपक कुमार की रिपोर्ट