साइकिल से निकले DM-SP, मतदान को लेकर किया जागरूक

साइकिल से निकले DM-SP, मतदान को लेकर किया जागरूक

सुपौल : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निदेश के आलोक में सुपौल में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के मद्देनजर विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम चलाया रहा है। इसी कड़ी में आज रविवार को डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार, एडीएम राशिद कलीम अंसारी समेत दर्जनों अधिकारी व कर्मी साइकिल से 12 किलोमीटर की दूरी तय की।

इस दौरान सुपौल जिला प्रशासन द्वारा मेरा वोट, मेरा अधिकार को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। लोगों से आगामी सात मई को सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट करने की अपील की गई। बता दें कि इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र सुपौल के सचिव से भी विमर्श किया गया। विमर्श उपरांत निर्धारित हुआ था कि नेहरू युवा केन्द्र लगभग 250 से 320 के बीच वालंटियर्स साइकिल सहित उपलब्ध करवायेंगे। उनके इस सहमति के आधार पर रविवार को साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साइकिल रैली को सर्वप्रथम डीएम-एसपी व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई। उसके बाद रैली में शामिल अधिकारियों की टोली बीएसएस कॉलेज सुपौल मैदान से शुरू होकर किशनपुर सीएचसी तक पर पहुंची। इधर, सुपौल डीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाके में अधिकांश वोटर मौजूद हैं। कुछ ही लोग बाहर हैं। जो लोग सात मई को गांव-शहर में मौजूद रहेंगे। उन सभी से अपील है कि वे निश्चित तौर पर अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को व्यवस्थित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

यह भी पढ़े : Breaking : लालू के आगे कांग्रेस की बोलती बंद, पूर्णिया के बाद सुपौल भी…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: