बांका : बांका जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के द्वारा लोगों को मेडिकल कॉलेज निर्माण का भरोसा दिया गया था जो साकार होते दिख रहा है। वहीं डीएम अंशुल कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार वर्मा ने राजपुर गांव स्थित स्थल का निरीक्षण किया। पदाधिकारीयों द्वारा जानकारी दी गई की सीएम नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा के दौरान बांका आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसको लेकर हेलीपैड निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित की गई।
वहीं कुछ वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज स्थापना को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। जिसको लेकर राजपुर गांव के 50 एकड़ भूमि को मेडिकल कॉलेज हेतु चिन्हित कर उपस्थित पदाधिकारी को भौतिक सत्यापन हेतु निर्देश दिया। ऐसी संभावना जताई जा रही है की प्रगति यात्रा के दौरान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बांका में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी जा सकती है। मौके पर रजनी कुमारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा की राजेश झा सहित विभाग के कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : बांका में 3 दिवसीय मंदार महोत्सव का खेल मंत्री ने किया उद्घाटन, मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट