गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर DM-SSP ने तैयारियों का लिया जायजा

गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर DM-SSP ने तैयारियों का लिया जायजा

पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां रावण वध कार्यक्रम को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। 12 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम तय कर किया गया है। पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए गांधी मैदान के बाहर और अंदर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम की तैनाती रहेगी। 18 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी अस्पताल को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। पटना के डीआईजी सह एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मुक्त प्रबंध किया गया है। सभी गेट पर डीएसपी की तैनाती की गई है। सीनियर एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चार स्तर पर रखी गई है।

यह भी पढ़े : पटना के ठाकुरबाड़ी में रामलीला का आयोजन, इस बार 80 फीट का होगा रावण

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: