Muzaffarpur में डीएम ने शुरू किया संपूर्णता अभियान

Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिला में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में डीप प्रज्ज्वलित कर किया। अभियान के तहत 6 सूचकांक आकांक्षी जिला और 6 सूचकांक आकांक्षी प्रखंड से संबंधित है। दोनों ही स्तर पर 30 सितम्बर तक पूरा करना है।

संपूर्णता अभियान के तहत मुजफ्फरपुर जिला और मुशहरी प्रखंड को आकांक्षी जिला और प्रखंड चयनित किया गया है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा के 6 सूचकांक निर्धारित कर तीन माह यानी 04 जुलाई से 30 सितंबर तक शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करनी है।

इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 सूचकांक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण बढ़ाना, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच शत प्रतिशत करना, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषाहार में सुधार लाते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना, किसानों के खेत की मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, जीविका द्वारा समूह ऋण बढ़ाते हुए ससमय ऋण देना और वसूली करना शामिल है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

Patna में टला बड़ा हादसा, लोगों से भरी नाव टकराई पीपा पुल से

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

MUZAFFARPUR MUZAFFARPUR Muzaffarpur

MUZAFFARPUR

Share with family and friends: