पटना: राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर राजधानी पटना से सटे बिहटा में स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया और उनके अथक परिश्रम के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। वही चिकित्सको ने केक काटकर एक दूसरे को डॉक्टर डे की बधाई दी।
कॉलेज के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के त्याग, तप और अटल संकल्प की तुलना कभी नहीं की जा सकती। वे अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है।
यह भी पढ़ें – पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने मंत्री नीतीश मिश्रा का जताया आभार, कहा…
प्राचार्य प्रो डॉ अशोक शरण, संयुक्त निदेशक प्रो डॉ अरविंद प्रसाद, डॉ रामजी प्रसाद, चिकित्सा निदेशक प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह आदि ने डॉक्टरों के दायित्वों और मानवीय मूल्यों पर बल देते हुए कहा कि हर मरीज में हमें मानवता और सेवा का अवसर दिखना चाहिए। डॉक्टर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि पूरे साल उनके योगदान को याद करने का प्रतीक है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ उदय नारायण सिंह, डीन प्रो डॉ हरिहर दीक्षित, समन्वयक डॉ स्वर्णिमा सिंह, प्रो डॉ मुकेश कुमार सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- वारंटी को पुलिस ने दबोचा तो हाथापाई कर लोगों ने छुड़ाया, फिर…
पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट