डिजिटल डेस्क : यूक्रेनी राष्ट्रपति को लताड़ते हुए डोनाल्ड ट्रंप बोले – अब आपके बुरे दिन शुरू…। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को वाइट हाउस में हुई बैठक तनावपूर्ण माहौल में खत्म हुई।
Highlights
दोनों के बीच यह मुलाकात बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। इस बैठक का मुख्य मुद्दा यूक्रेन और रूस युद्ध खत्म करने और यूक्रेन-अमेरिका में खनिज डील का था लेकिन बात बनी नहीं।
इस बैठक के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आप में भिड़ गये।
दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि – ‘अब आपके बुरे दिन शुरू हो गये हैं…’।
ट्रंप ने जेलेंस्की को कसकर डांटा…
इस तीखी नोकझोंक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर टीवी कैमरों के सामने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को कसकर डांटा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि – ‘…आप युद्ध हार रहे हैं। आपके हाथ में कोई कार्ड नहीं है। आप हमारा अनादर कर रहे हैं।आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं ?
…या तो वे रूस के साथ “समझौता करें” “या फिर हम बाहर हो जाएंगे। आप बिना समझौते के कोई सौदा नहीं कर सकते। इसलिए निश्चित रूप से उन्हें कुछ समझौते करने होंगे।
…लेकिन उम्मीद है कि वे उतने बड़े नहीं होंगे जितना कुछ लोग सोचते हैं।
…आप चाहते हैं कि मैं सख्त रहूं। मैं किसी भी इंसान से ज्यादा सख्त हो सकता हूं जिसे आपने कभी देखा हो…। लेकिन आप इस तरह से कभी सौदा नहीं कर पाएंगे।’

‘जेलेंस्की का व्यवहार तीसरे विश्व युद्ध को न्योता देने जैसा…’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताव में आ गए तो यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे भी जमकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को खरीखोटी सुनाना जारी रखा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि – ‘…जेलेंस्की जो कर रहे हैं, वो तीसरे विश्व युद्ध को न्योता देने जैसा है। तीसरे विश्व युद्ध का जुआ मत खेलिए।
…आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं, आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। आप जो कर रहे हैं वह अमेरिका के लिए भी अपमानजनक है।
…अमेरिका ने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर के सैन्य उपकरण और बहुत समर्थन दिया है। अगर आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते तो यह युद्ध दो हफ्तों में खत्म हो जाता।
…लोग मर रहे हैं, आपके पास सैनिक कम पड़ रहे हैं और आप हमें कहते हैं कि युद्धविराम नहीं चाहिए। ये समझ से परे हैं। …मैं जंग रोकना चाहता हूं लेकिन साफ है कि आप यह नहीं चाहते हैं…।’

बोले ट्रंप – मैं पुतिन नहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ जुड़ा हुआ हूं…
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के युद्ध विराम से पीछे हटने के अपने तमाम तर्कों के क्रम में यह भी कहा कि ‘डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कही जा रही बात तो मैंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी सुनी है’।
इसके बाद तो ट्रंप ने गुस्से में जेलेंस्की से कहा कि – ‘अगर मैं उन दोनों (रूस और यूक्रेन) के साथ खुद को नहीं जोड़ता तो आप कभी भी सौदा नहीं कर पाते।
…मैं पुतिन के साथ जुड़ा हुआ नहीं हूं। मैं किसी के साथ जुड़ा नहीं हूं। मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ जुड़ा हुआ हूं। जेलेंस्की को पुतिन से “बहुत नफरत” है। दूसरा पक्ष भी उनसे बिल्कुल प्यार नहीं करता।
…यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम में “समझौता” करना होगा, जिसने 3 साल पहले अपने पड़ोसी पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किया था।
…हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। आपको इसके साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। …तीसरे विश्व युद्ध का जुआ मत खेलिए। ….आपको अमेरिका का आभारी होना चाहिए। …इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होगा।’