झारखंड पुलिस के खिलाड़ियों की नेशनल लॉन बॉल चैंपियनशिप में भागीदारी पर संशय

झारखंड पुलिस के खिलाड़ियों की नेशनल लॉन बॉल चैंपियनशिप में भागीदारी पर संशय

रांची: 9वीं नेशनल लॉन बॉल चैंपियनशिप में झारखंड टीम के पांच खिलाड़ियों की भागीदारी पर संशय बना हुआ है, क्योंकि वे झारखंड पुलिस के कर्मी हैं और अब तक पुलिस मुख्यालय से प्रतियोगिता में भाग लेने की स्वीकृति नहीं मिली है।

झारखंड टीम में पुलिस के पुरुष वर्ग से दिनेश कुमार और आलोक लकड़ा, तथा महिला वर्ग से लवली चौबे, सरिता तिर्की और कविता कुमारी शामिल हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर से दिल्ली में होना है और झारखंड टीम 22 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी।

झारखंड बॉलिंग एसोसिएशन ने 13 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। हालांकि, स्वीकृति में हो रही देरी ने खिलाड़ियों की तैयारी और उनकी भागीदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अगर समय पर स्वीकृति नहीं मिलती, तो यह झारखंड टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

Share with family and friends: